"उदय - एक नए युग का" एक कविता संकलन है जिसमें जीवन के विभिन्न पहलुओं, देश प्रेम एवं सामाजिक मुद्दों पर कविताएँ लिखी गई हैं। प्रस्तुत काव्य संकलन की कविताओं के माध्यम से कवि लोगों के भीतर सोई पड़ी चेतना का आवाह्न करता है। इस काव्य संकलन की कविताएँ जहाँ एक ओर पाठक को प्रेरणा से भर देती हैं वही दूसरी ओर अनकहे सामाजिक मुद्दों के प्रति पाठक की अंतरात्मा को झकझोरती हैं। प्रस्तुत कविताएँ युवा वर्ग को देश के प्रति सजग एवं कर्मशील बनने हेतु प्रेरित करती हैं एवं उसके साथ ही मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए पाठक मन की भावनाओं को छूने का प्रयास करती हैं।